करतारपुर कॉरीडोर सड़क निर्माण, बाधा बने मंदिर व मजार कारण बढ़ा तनाव

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 10:51 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(कंवलजीत): करतारपुर कॉरीडोर के लिए बनने वाली सड़क के निर्माण में बाधा बने एक मंदिर तथा मजार को लेकर तनाव का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को शांत करने की कोशिश की। इस संबंधी गांव पक्खोके निवासी बशीर पुत्र फिरोज जो इस मजार का सेवादार है, ने आरोप लगाया कि यह मजार अलफ शाह तथा मिट्ठे शाह के नाम से प्रसिद्ध है तथा 1870 से इस मजार की लोगों में मान्यता रही है। इस मजार की लगभग ढाई कनाल भूमि है। सड़क बनाने वाली नैशनल हाईवे अथॉरिटी इस मजार की भूमि का अधिग्रहण करने की बात कर रही है। सड़क का निर्माण मजार के पास चल रहा है। इससे मजार की पवित्रता भंग हो सकती है।

इसी तरह इस सड़क पर बना एक मंदिर जिसमें भगवान शिव तथा भगवान हनुमान की मूॢत स्थापित हैं, भी कॉरीडोर के लिए बनाई जाने वाली सड़क में बाधा है। मंदिर कमेटी इस मंदिर को तोड़े जाने का विरोध कर रही है, जबकि प्रशासन मंदिर में स्थापित मूॢतयों को कोई नुक्सान न पहुंचाने की बात कर रहा है। आज नैशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस सड़क पर पुलिस की मदद से निर्माण शुरू किया तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिस पर एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक गुरसिमरन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों का बताया कि मजार को कोई नुक्सान नहीं होने दिया जाएगा तथा सड़क मजार से दूर ही बन रही है, इसलिए लोगों का मजार को लेकर विरोध करना ठीक नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि मंदिर की कुछ भूमि सड़क में आएगी, परंतु मंदिर को कोई नुक्सान नहीं होगा। मंदिर की दीवार तथा 2 कमरे सड़क में बाधा बन सकते हैं। इस संबंधी मंदिर कमेटी से 30 जून को मीटिंग कर कोई हल निकाला जाएगा।  

Vaneet