करतारपुर कॉरीडोर : टर्मिनल की सुंदरता के लिए दुबई से मंगवाईं खास चादरें

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 08:35 AM (IST)

डेरा बाबा नानक: अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट टर्मिनल को सुंदर व विशेष रूप देने के लिए लैंडपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दुबई से खास चादरें मंगवाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक टर्मिनल में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए ब्लाक, चैक पोस्ट, गैलरी, सुरक्षा ब्लाक, इलैक्ट्रीशियन ब्लाक के अलावा पार्किंग भी बनाई जा रही है।

इसी तरह धुस्सी बांध के पास दर्शनी स्थान बनाया जा रहा है जिस पर खड़े होकर श्रद्धालु दूरबीन द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। निर्माण अधिकारी शैलेन्द्र अंजरी ने बताया कि करतारपुर टर्मिनल को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का रूप देने तथा छत कवर करने हेतु दुबई से एल्यूमीनियम की 16,000 स्क्वेयर फुट चादरें मंगवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि टर्मिनल का काम 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Vatika