करतारपुर कॉरीडोर: दूर से दर्शन करने वाली संगत को भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाने से रोका

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 08:26 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): भारत सरकार द्वारा रविवार से कोरोना वायरस से बचाव हेतु उठाए गए कदमों के तहत करतारपुर कॉरीडोर को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था लेकिन सीमा पर निर्मित अस्थायी करतारपुर दर्शन स्थल से संगत पहले की तरह दूर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही थी। 


आज संगत की भीड़ इकट्ठा होने के कारण जिलाधीश के आदेशों पर सीमावर्ती निर्मित दर्शन स्थल पर भी श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी गई और बकायदा सीमा से काफी पीछे कस्बा डेरा बाबा नानक की तरफ पुलिस द्वारा संगत को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। इसकी पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. दलजीत सिंह पड्डा ने कहा कि जिलाधीश व एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक के आदेशानुसार ही लोगों का करतारपुर दर्शन स्थल की तरफ जाने  का रास्ता बंद किया गया है। अब आगामी आदेशों तक संगत को श्री करतारपुर साहिब के दर्शन-दीदार नहीं हो सकेंगे।

Vatika