स्पाइडर लिली, पामेरिया के फूलों से महकेगा करतारपुर कॉरीडोर

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:21 AM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को मद्देनजर रखते हुए लैंड पोर्ट अथारिटी ने यात्री टर्मिनल के सामने पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। इस कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारी शाम वर्मा ने बताया कि अथारिटी द्वारा करतारपुर कॉरीडोर के लिए बन रही इंटैग्रेटेड चैक पोस्ट के अंदर व बाहर, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कुछ स्थानों तथा 4 कि.मी. करतारपुर मार्ग तक रॉयल पाम (बोतल पाम), पामेरिया (चंपा), स्पाइडर लिली (सुदर्शन), हैबीज सोनोफ्लैग, क्लोरोडैनड्रोम, आइनर्मिया आदि पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए अथारिटी ने नई दिल्ली से लगभग 90 हजार पौधे मंगवाए हैं, जिससे पूरा करतारपुर कॉरीडोर महकने लगेगा। उन्होंने बताया कि आज से ही इन पौधों को लगाने की शुरुआत की गई है, निर्धारित समय में पौधों को लगा दिया जाएगा। 
PunjabKesari
40 एकड़ में किया जा रहा टैंट सिटी का निर्माण
प्रकाश पर्व को मनाने हेतु देश-विदेश से आने वाली संगत की सुविधा के लिए कस्बा के बाहरी क्षेत्र व करतारपुर मार्ग के मुख्यद्वार के समीप 40 एकड़ में टैंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग 3500 श्रद्धालुओं के लिए लंगर, पार्किंग, रहने, शौचालय, सुरक्षा, सहायता केन्द्रों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस कार्य को 31 अक्तूबर तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। टैंट सिटी में उपस्थित प्रीतम पोरवाल ने बताया कि आज से टैंट सिटी के लिए ऑन लाइन व आफ लाइन बुकिंग शुरू की गई, जिसके लिए संगत सरकार की वैबसाइट पर आवेदन कर सकती है।  सरकार द्वारा टैंट सिटी में रहने वाली संगत को हर सुविधा मुफ्त दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News