करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर सिद्धू ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 04:01 PM (IST)

नर्इ दिल्ली\चंडीगढ़: करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने को लेकर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की । 


इस दौरान सिद्धू ने सुषमा से भारत सरकार की तरफ से पाक सरकार के साथ इस बारे बातचीत करने की अपील की है। सिद्धू ने कहा कि गुरु  नानक देव जी सिर्फ़ सिख धर्म ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के मार्गदर्शक थे और श्री करतारपुर साहिब में उन्होंने अपने जीवन के आखिरी 18 साल व्यतीत किए थे, इसलिए दोनों देशों की सरकारों को चाहिए कि करतारपुर कॉरिडोर खोला जाए जिससे सारी संगत गुरु साहिब के प्रकाशोत्सव पर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके। 

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए पाकिस्तान भी सहमति जता चुका है और जल्द ही यह उम्मीद हकीकत में बदल जाएगी। 
 

Vatika