करतारपुर कॉरिडोरःसिद्धू ने किया वाघा बॉर्डर पार, कल शिलान्यास समारोह में ये नेता करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 03:39 PM (IST)

अमृतसर: पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के खुले रास्ते के समारोह में भाग लेने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी, पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और सांसद गुरजीत सिंह औजला आज पाक जाएंगे। नवजोत सिद्धू पाक जाने के लिए वाघा बॉर्डर से रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले वाघा बॉर्डर पर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि मैं केंद्र और पाकिस्तान का शुक्रगुजार हूं। तोड़ने वाले से जोड़ने वाला बड़ा होता है। धर्म को सियासत का चश्मा लगाकर नहीं देखना चाहिए। जो क्रेडिट मांग रहे हैं, वो डिसक्रेडिट हुए हैं। सिद्धू के बाद सांसद गुरजीत सिंह पाकिस्तान जाने के लिए वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं।

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने ठुकराया पाक प्रधानमंत्री का न्योता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विशेष तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को भी न्योता भेजा था, जिसे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने ठुकरा दिया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक रणजीत सिंह ने बताया कि यह न्योता इसलिए कबूल नहीं किया गया, क्योंकि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब पहले ही काफी व्यस्त हैं। इसलिए वह नींव पत्थर रखने के समागम में शामिल नहीं होंगे। जिक्र योग्य है कि यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को न्योता भेजा। पंथक राजनीतिक सरगर्मियों में इस बात की बहुत चर्चा है कि पहली बार मिले आमंत्रण को कबूल न किया जाना कई सवाल पैदा करता है। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल 27 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान रवाना होंगे। 

swetha