बुड्ढे नाले के सतलुज दरिया में मिलने वाले प्वाइंट पर पहुंचे कटारूचक्क, मांगी स्टेटस रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 12:44 PM (IST)

लुधियाना (हितेश / विक्की): बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार की गम्भीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी कम समय के दौरान पर्यावरण मंत्री मीत हेयर, राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल, स्पीकर कुलतार संधवा व विधानसभा की लोकल बॉडीज कमेटी के बाद अब लुधियाना के प्रभारी कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बूडढे नाले पर दस्तक दी।

उन्होंने पहले डी सी ऑफिस में हुई मीटिंग के दौरान नगर निगम, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी, फिर बूडढे नाले के सतलुज दरिया में मिलने वाले प्वाइंट पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट का 55 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया गया। इस पर कटारूचक ने कहा कि बूडढे नाले के प्रदूषण की वज़ह से साथ लगते एरिया में जानलेवा बीमारियां फैल रही है, जिसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम अपनी प्राथमिकता में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट को डेडलाइन के मुताबिक पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में इस संबंधी अलग से मीटिंग की जाएगी। इसी तरह उन्होंने बूडढे नाले के मुद्दे पर स्पीकर दुआरा गठित की गई विधायकों की कमेटी को भी प्रोजेक्ट में सुधार लाने को लेकर अपने सुझाव देने के लिए कहा है।

 

Content Writer

Vatika