कठुआ कांड:अदालत ने संबंधित अधिकारियों को पर्सनल शपथ-पत्र अप्लाई करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 08:19 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, आदित्य): कठुआ दुष्कर्म एवं मर्डर कांड की आज भी जिला एवं सैशन कोर्ट में सुनवाई हुई। सातों आरोपियों को सुरक्षा घेरे में अदालत में लाया गया। आज सुनवाई के दौरान मामले में नामजद आरोपी जिसने खुद को जुवेनाइल घोषित करने की याचिका दायर की है, ने जम्मू की क्राइम ब्रांच द्वारा मैडीकल जांच हेतु ले जाते समय उससे मारपीट करने के लगाए गए आरोप पर आज प्रोसीक्यूशन की ओर से पक्ष रखा गया, जिससे अदालत संतुष्ट नहीं हुई। 

वहीं सुनवाई के दौरान आज प्रोसीक्यूशन ने 3 गवाह पेश किए जिनकी गवाही दर्ज की गई। वहीं एक याचिकाकत्र्ता द्वारा खुद को जुवेनाइल घोषित करने की जो याचिका दायर की है उस पर कल बुधवार को फैसला आने की संभावना है। इस संबंध में बचाव पक्ष के वकील ए.के. साहनी ने बताया कि माननीय अदालत ने इस मामले में आदेश दिए हैं कि क्राइम ब्रांच के जिन अधिकारियों पर मारपीट करने के याचिकाकत्र्ता ने आरोप लगाए हैं, वे पर्सनल हल्फिया बयान (शपथ-पत्र) देकर अप्लाई करें। वहीं आरोपी ने खुद की जान को खतरा होने संबंधी अदालत को बताया है। 

swetha