केजरीवाल की माफी पर बगावत, सिसोदिया बोले- हम सब साथ हैं, मिलकर करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिखित में माफी मांगने के बाद पार्टी में मचा घमासान बढ़ता ही जा रहा है और पार्टी के नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी है।

मजीठिया पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप लगाने पर मानहानि के मुकदमें का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखित में माफी मांगी और इसके बाद इस्तीफों का दौर शुरु हुआ। संगरुर से पार्टी विधायक और पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया। यही नहीं पार्टी के सहयोगियों ने भी साथ छोडऩा शुरु कर दिया है। 

पंजाब विधानसभा चुनाव में आप से गठबंधन कर चुनाव लड़ी लोक इंसाफ पार्टी के दो विधायकों ने अपने को अलग कर लिया है। माफी से उठे बवाल को शांत करने के लिए आगे आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बातचीत कर और समझा बुझाकर मामले को निपटाया जाएगा सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा हम सभी एक साथ है, उनसे बातचीत की जाएगी और वह हमारी बात समझेंगे।

Punjab Kesari