आप-कांग्रेस के गठबंधन पर लगा विराम, केजरीवाल ने बुलाई पंजाब के नेताओं की बैठक

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ (कमल कांसल): कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की आशा टूटने केबाद आम आदमी पार्टी अब पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की सुप्रीमो अरविन्द केजीरवाल की तरफ से पंजाब के नेताओं को नई दिल्ली बुलाकर उनके साथ उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की गई। 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी अब तक पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पंजाब इकाई के प्रधान भगवंत मान का कहना है कि इस बार पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा अधिक सीटें जीत कर पार्लियामेंट में पहुंचेगी। 

Vaneet