केजरीवाल की बेटी की शादी में पत्नी के साथ इस अंदाज में दिखें CM मान, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:14 PM (IST)

पंजाब डेस्कः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी दिल्ली के संभव जैन के साथ संपन्न हुई। शादी समारोह में कुछ लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समारोह में मौजूद थे। 

PunjabKesari

इस दौरान भगवंत मान द्वारा स्टेज ऊपर डाले भंगड़े की वीडियो खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ अलग ही रंग में नजर आए । बता दें कि उक्त शादी फाइव स्टार होटल में स्मपन्न हुई। इससे पहले गुरुवार रात को संगीत सैरेमनी का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने आई.टी. से शिक्षा ग्रहण की है। उनके पति संभव ने भी दिल्ली आई.आई.टी. से पढ़ाई की है। संभव जैन और हर्षिता ने कुछ महीने पहले स्टार्टअप शुरू किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News