केजरीवाल सरकार का सिखों के लिए बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केजरीवाल सरकार ने सिख संगत के लिए बड़ी घोषणा की है। दिल्ली सरकार श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर राजधानी से करतारपुर साहिब जाने वाली संगत के लिए सभी प्रबंध मुक्कल करेगी। करतारपुर जाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर 1600 रुपए की फीस भी दिल्ली सरकार देगी। इसके इलावा श्री गुरु नानक डिजिटल म्यूजियम एंड म्यूजियम दिल्ली हाट जनकपुरी में बनाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक संगत करतारपुर के दर्शनों के लिए जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परवानगी और फीस संबंधी आ रही दिक्कत की जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार निभाएगी। यही नहीं, करतारपुर साहिब जाने के लिए बसें और रेल सफर का प्रबंध भी दिल्ली सरकार करेगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रकाश पर्व संबंधी प्रोग्रामों के लिए 10 करोड़ का अलग बजट रखा है। यह भी पता लगा है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बाबा नानक के जीवन बारे प्रदर्शनी दिल्ली सचिवालय में लगाई जाएगी। इसके इलावा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर कीर्तन दरबार करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News