काले कानूनों की कापियां फाड़कर केजरीवाल ने केन्द्र को दिया स्पष्ट संदेश : भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): दिल्ली सरकार की ओर से विधानसभा के विशेष सत्र पर आप पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने काले कानूनों की कापियां फाड़ कर केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार को करारा जवाब दिया है। 

भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल सरकार की ओर से विधानसभा में कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रस्ताव पत्र पास करके केंद्र सरकार को सही समय पर करारी चोट मारी है और कानूनों की कापियां फाड़ कर सीधा व स्पष्ट संदेश दिया है। मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी इन कानूनों के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठाती रही है।

पंजाब कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा केजरीवाल सरकार पर की टिप्पणी पर मान ने कहा कि सिंगला और सुखजिंद्र सिंह रंधावा बताएं कि केंद्रीय मंत्रियों की किसानों के साथ बैठक से पहले कैप्टन अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर क्यों गए और दोनों के बीच बंद कमरा मीटिंग में क्या डील हुई? मान ने शिरोमणि अकाली दल बादल नेता हरसिमरत कौर बादल पर हमला बोलते कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में रहते उन्होंने अध्यादेशों पर हस्ताक्षर क्यों किए। विरोध होने पर शिअद ने तीनों काले कानूनों का गुणगान क्यों किया?

Vatika