'युद्ध नशों विरुद्ध' अभियान में केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- हर गांव बनेगा नशा मुक्त
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:54 PM (IST)

जालंधर : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के खतरे का शिकार होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि नशा सप्लाई की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस को शाबाशी देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है, उसका भारत के समकालीन इतिहास में कोई मुकाबला नहीं मिलता। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नशे के पैसे से बनी संपत्तियों को बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया है।
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पिछली सरकारों ने न सिर्फ नशा बेचने वालों को संरक्षण दिया, बल्कि वे खुद अपनी सरकारी गाड़ियों में यह कारोबार चलाते थे। उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार नशे के खतरे के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रही है और यह अपने नौजवानों को इस खतरे का शिकार नहीं होने देगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब राज्य में नशा मुक्ति यात्रा शुरू कर दी गई है और हर गांव को इस अहम कार्यक्रम के अधीन लाया जाएगा।
नशे के विरुद्ध जंग में पंजाबियों के पूर्ण समर्थन की मांग करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि तीन करोड़ पंजाबी नशे के खतरे के विरुद्ध एकजुट होकर उठें तो नशे की समस्या 24 घंटों में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर नशा तस्कर पंजाबियों की ताकत के आगे नहीं टिक सकते और उन्हें जमीन के नीचे दफन कर दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि न सिर्फ नशे की सप्लाई लाइनें तोड़ी जा रही हैं, बल्कि राज्य सरकार नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है और इस समस्या का हल आम आदमी के सक्रिय समर्थन से ही हो सकता है।
केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए जहां एक तरफ नशा तस्करी को रोक रही है और दूसरी तरफ इस खतरे से निपटने के लिए नौजवानों की सकारात्मक ऊर्जा को रचनात्मक रास्ते पर डाल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब शीघ्र ही नशे की जकड़ से निकल जाएगा और देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय की जरूरत है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब दुनिया भर में तारे की तरह चमकता रहे और हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करता रहे।
केजरीवाल ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम की शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि वे गांव, जो कभी नशों के केंद्र थे, अब राज्य सरकार के साझा प्रयासों के कारण नशा मुक्त हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले राज्य सरकारों द्वारा नशा तस्करों को बचाया जाता था, जबकि इसके विपरीत अब 10,000 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 8500 बड़ी मछलियां हैं।
उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध जंग को जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा और राज्य के लगभग 13000 गांवों में विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों की अथाह ऊर्जा को सकारात्मक ढंग से इस्तेमाल करने के लिए सरकार राज्य के हर गांव में स्टेडियम बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिए राज्य के 3000 बड़े गांवों में 3000 जिम बनाए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही राज्य के नौजवानों को लगभग 54000 नौकरियां दी हैं और अब हर गांव में नौजवानों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह योजना बनाई गई है।