मैं एक बार नहीं 1000 बार कहूंगा मजीठिया ड्रग तस्कर है: खैहरा

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़: केजरीवाल की तरफ से मजीठिया से माफी मांगे जाने के बाद पंजाब की राजनीति में खलबली मच गई है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रैस काॅंफ्रेंस करते हुए सुखपाल खैहरा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की तरफ से मजीठिया से माफी मांगे जाने के फैसले पर सहमत नहीं हैं और केजरीवाल को ऐसा नहीं करना चाहिए था। 

मजीठिया के खिलाफ होनी चाहिए  सीबीआई जांच 
खैहरा ने कहा कि केजरीवाल ने इस बारे हमारे साथ कोई विचार विमर्श नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह एक बार नहीं बल्कि 1000 बार कहेंगे कि मजीठिया ड्रग माफिया का सरगना है और मजीठिया के खिलाफ सी. बी. आई. जांच होनी चाहिए।  

पंजाब के हक में लिया जाएगा हर फैसला
खैहरा ने कहा कि एक तरफ जहां एस.टी.एफ. ने दोबारा अदालत में कहा कि उनके पास मजीठिया के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं जिसकी जांच होनी चाहिए लेकिन इस बीच केजरीवाल का मजीठिया से माफी मांगनी अति दुखदार्इ है। इस तरह लग रहा है कि उन मानसिक कमज़ोरी के चलते माफी मांगी है। खैहरा ने कहा कि वह पंजाब के लोगों को यकीन दिलाते हैं कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह पंजाब के हक में लिया जाएगा। साथ ही भगवंत मान के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि इस पर फैसला शुक्रवार शाम 4 बजे लिया जाएगा। 

Punjab Kesari