पंजाब पहुंचे AAP संयोजक केजरीवाल, CM मान ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 03:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के जिला बठिंडा पहुंचे।  मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा केजरीवाल को फूलों का गुलदस्ता देकर बठिंडा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीर भी एक्स पर शेयर की गई है। 

Punjab CM @BhagwantMann welcomes AAP National Convener @ArvindKejriwal ji at Bathinda Airport!#AamAadmiParty pic.twitter.com/ivX3TH9l0g

— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 23, 2024

 

बता दें कि सीएम मान ने आज बठिंडा में 30 नए आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राज्य में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 842 से बढ़कर 872 हो गई है। इन क्लीनिकों में निःशुल्क इलाज के साथ-साथ निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रत्येक क्लिनिक आईटी बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है। आम आदमी क्लीनिक में अब तक प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News