पंजाब में रैली कर सकेंगे केजरीवाल लेकिन इस शर्त पर...!

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 02:57 PM (IST)

मोगा: मेन आनाज मंडी कोटकपूरा रोड पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो रही रैली की जिला प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दे दी है। मोगा के डीसी संदीप हंस ने आदेश जारी करते कहा कि रैली स्थल पर वीवीआइपी व वीआइपी को 48 घंटे पहले की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी अनिवार्य होगी। यानी की अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली से आने वाले लोगों को रिपोर्ट दिखाकर ही रैली स्थल पर एंट्री मिलेगी जबकि आम लोगों को रिपोर्ट से छूट दी गई है। हालांकि मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त उनके लिए भी अनिवार्य होगी। 

वहीं जिला मोगा के पुलिस मुखी हरमनबीर सिंह गिल द्वारा मंडी का दौरा किया गया तथा स्थानिक डी.एस.पी जसबिंदर सिंह खेहरा, थाना मुखी हरमनजीत सिंह से रिर्पोट ली। जिला पुलिस मुखी ने जायजा लेने उपरांत कहा कि रैली के इक्टठ को लेकर पुलिस फोर्स की कोई कमी नही है तथा अधिक पुलिस तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्हीकलों के जगह-जगह ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा, ता कि आवाजाई में मुश्किल न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा चौक्सी भी बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ यह भी पता लगा है कि रैली में एक लाख से अधिक इक्टठ होने की उम्मीद है, जिस को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौक्स है।

Content Writer

Vatika