नन रेप केसः आरोपी बिशप ने पोप को लिखा पत्र, पद छोड़ने के लिए मांगी इजाजत

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 05:57 PM (IST)

जालंधर/कोच्चिः नन के साथ बलात्कार का आरोप झेल रहे वरिष्ठ कैथोलिक पादरी फ्रैंको मुलक्कल ने पोप को पत्र लिखकर जालंधर डायेसीस के बिशप पद से ‘‘अस्थाई रूप से हटने’’ की पेशकश की है।      

डायोसीस के प्रवक्ता ने सोमवार को मीडिया को बताया कि बिशप ने रविवार को पोप को चिट्ठी लिखी।  जालंधर डायोसीस की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने ‘होली फादर पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर अस्थाई रूप से पद छोडऩे की पेशकश की है और उन्हें डायोसीस के प्रशासनिक कार्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है।’’      

बिशप ने नन के साथ बलात्कार के मामले में 19 सितंबर को केरल पुलिस के समक्ष पेश होने से पहले यह चिट्ठी लिखी है। नन ने पादरी पर 2014 से 2016 के बीच उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। हालांकि बिशप ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज किया है।  

Vatika