केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए चैक मेयर को सौंपा

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 10:05 PM (IST)

अमृतसर(वड़ैच): भारत के किसी भी कोने पर जब कोई कुदरती आफत आती है तो अमृतसर रामबाग गार्डन के तीनों अमृतसर क्लब, सर्विस क्लब और लमसडम क्लब देश के प्रधान मंत्री और पंजाब मुख्यमंत्री की काल और पीड़ितों के रिलीफ के लिए हमेशा ही अच्छा रोल अदा करती है जैसे कि सुनामी समय पर, जम्मू कश्मीर में आई आपदाओंं के समय पर भी तीनों क्लबों ने रिलीफ के लिए योगदान पाया था। 

इस समय पर केरला में आई बाढ़ के कारण हुई तबाही इन्होंने एक-एक लाख रुपए प्राइम मनिस्टरी रलीफ फंड  जो केरल के लिए दिया का चैक अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा प्राइम मनिस्टरी रलीफ फंड के लिए भेजा है। यह चैक माननीय मेयर करमजीत सिंह को हैंड ओवर करने के अवसर पर अमृतसर क्लब के प्रधान अनिल कुमार बौबी, सर्विस क्लब प्रधान सुखदेव सिंह छीना, आई.पी.एस. (रिटायर्ड), बॉबी चोपड़ा और लमसडम क्लब के महासचिव वी.के. टंडन सहित तीनों क्लबों के अधिकारी एडवोकेट अनिल पुरी, एडवोकेट रमेश चौधरी, ललित मोहन चंडोक, कंवलजीत बत्रा, विजय उमट्ट, संदीप गुलाटी, आर.एस.बेदी व अन्य मैंबर उपस्थित थे। मेयर रिंटू ने क्लबों के द्वारा पीड़ितों के लिए दिए जा रहे फंड और इन क्लबों द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे उक्त प्रयासों की भरपूर सराहना की।

 

Des raj