खैहरा की चुनाव आयोग से मांग- लाडी व बाजवा के खिलाफ जांच पंजाब से बाहर हो

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने शाहकोट से कांग्रेसी उम्मीदवार हरदेव लाडी शेरोवालिया और एस.एच.ओ. परमिंद्र सिंह बाजवा के खिलाफ मामलों की जांच पंजाब से बाहर तबदील करने की मांग की है। 

 

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू को लिखे पत्र में चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र और इंस्पैक्टर पी.एस. बाजवा के बीच खींचतान अब खतरनाक रूप अख्तियार कर रही है और मुख्यमंत्री निजी रंजिश निकालने की कोशिश कर रहे हैं।गत दिन इंस्पैक्टर पी.एस. बाजवा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सरकार उसके खिलाफ निजी रंजिश पर उतर आईं क्योंकि एफ.आई.आर. दर्ज किए बिना इंस्पैक्टर ने खुले तौर पर पुलिस अधिकारियों को राजनीतिक शह और मुख्यमंत्री के बारे निजी टिप्पणियां की थीं।
मामला शाहकोट और राज्य के लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि पुलिस ने कांग्रेसी उम्मीदवार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की है जबकि पुलिस ने पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर बिना देरी इंस्पैक्टर बाजवा को गिरफ्तार कर लिया। 
 

swetha