खैहरा ने महिलाओं को नशे के सेवन के लिए ‘मजबूर’ करने वाले पुलिसर्किमयों पर कार्रवाई की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 09:24 PM (IST)

कपूरथला: पंजाब में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज दो महिलाओं के इस आरोप की उच्चस्तरीय जांच की मांग की कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नशीले पदार्थ की लत लगवाई। महिलाओं ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम महिंद्रा को कपूरथला के महिला नशामुक्ति केन्द्र के उनके दौरे के दौरान शिकायत की कि फिरोजपुर में तैनात एक उपाधीक्षक और जालंधर में तैनात एक निरीक्षक ने उन्हें नशीले पदार्थ के सेवन के लिए मजबूर किया।       

 

केन्द्र में महिलाओं से मिलने के बाद खैहरा ने आरोप लगाया कि पीड़ितों को पुलिस दबाव के कारण उचित इलाज के बिना छुट्टी दे दी गई।  आप विधायक ने कहा, ‘‘ मैं यह जानकर आश्चर्यचकित हूं कि नशामुक्ति केन्द्र बंद है और महिलाओं को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता के कारण कथित रूप से पुलिस दबाव में इलाज के बिना ही छुट्टी दे दी गई।’’   उन्होंने इस मामले में चर्चा के लिए दो जुलाई को मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह से मिलने का समय मांगा।  खैहरा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का समय नहीं देते हैं तेा वह उनके आवास के सामने धरना देंगे।      

Vaneet