लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कैप्टन ने डोप टैस्ट का तीर छोड़ा: सुखपाल खैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़/दिल्लीःडोप टैस्ट पर एक बार फिर आप नेता सुखपाल खैहरा ने कैप्टन सरकार को घेरा है। उन्होंने  कहा कि सभी मुलाजिमों को डोप टैस्ट की कोई जरूरत नहीं थी। सिर्फ पुलिस अधिकारियों का ही टैस्ट होना चाहिए था।

कैप्टन सरकार ने सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए डोप टैस्ट का तीर छोड़ा है। दागी पुलिस आधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पंजाब सरकार करा रही है। उन्होंने मांग की कि राजजीत, इंद्रजीत के मामले में डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा के खिलाफ जांच  होने चाहिए। वहीं पंजाब सरकार द्वारा नशा छोड़ने वालों को नौकरी  देने की निंदा करते कहा कि ऐसे बयान देकर कैप्टन नशे को बढ़ावा दे रहे हैं।

swetha