12वीं कक्षा के पेपर दौरान खैहरा ने घेरा 'आप' विधायक, लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 02:02 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब : बाबा बकाला साहिब में स्थित श्री माता गंगा कन्या सी.सै. स्कूल में चल रहे 12वीं कक्षा के पेपर के दौरान केंद्र के बाहर अफरा-तफरी मच गई, जब विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पहुंच दुहाई मचाई कि केंद्र के अंदर बटाला से आप विधायक अमनशेर सिंह उर्फ शेरी कलसी की जगह कोई और पेपर दे रहा है और विधायक की पत्नी राजबीर कौर भी पेपर दे रही है। विधायक खैहरा ने कुछ लोगों को घेरते हुए आरोप लगाया कि शायाद यही लोग हैं, जो विधायक शेरी कलसी की जगह पेपर दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शेरी कलसी ने मैट्रिक पास की है और वह चाहते हैं कि 12वीं की परीक्षा फर्जी कर ली जाए, फिर ऐसे ही हो बड़ी डिग्री प्राप्त कर ली जाए, ताकि डिग्री लेकर नौकरी करने वाले बन जाएंगे।
खैहरा ने 12वीं की जारी परीक्षा सूचि में 2023701797 एस-14 अमनशेर सिंह/मनोहर सिंह/बलबीर कौर के भरे रोल नंबर भी पत्रकारों को दिखाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान विधायक शेरी कलसी के साथ आए नवदीप सिंह व हरप्रीत सिंह जो सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो सरजा में कंप्यूटर टीचर हैं, ने पत्रकार को बताया कि वे विधायक शेरी कलसी की पत्नी के साथ आए हैं, जो अंदर पेपर दे रही हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि विधायक शेरी कलसी खुद अंदर पेपर नहीं दे रहे हैं।
इस दौरान चंडीगढ़ से आई स्पैशल फ्लाइंग सक्सएड की टीम से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक चल रहा है और वे आनन-फानन में वहां से निकल गए। विधायक के साथ आए व्यक्तियों नवदीप सिंह गणित टीचर वहां पर सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो सरजा में कंप्यूटर शिक्षक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता