इस्तीफे के कारणों में उलझे सुखपाल खैहरा (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:52 PM (IST)

जालंधर (वेब डैस्क): पंजाब एकता पार्टी के कार्यकारी प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफ़ा वापिस ले लिया, जिसके बाद अब वह खुद ही इस्तीफे के कारणों को लेकर उलझे हुए नज़र आए। 

'पंजाब केसरी' के पत्रकार रमनदीप सोढी के साथ बातचीत करते हुए खैहरा ने कहा कि उन्होंने हलके के लोगों के कहने पर ही यह फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जो पंजाब की राजनीति करवट ले रही है ख़ास तौर पर 4 सीटों पर उप चुनाव हुए हैं, यहां डेमोक्रेसी का कत्ल हुआ है। खैहरा ने कहा कि जब एच.एस.फूलका की तरफ से बेअदबी के मामले को लेकर इस्तीफ़ा दिया गया था तो उन्होंने दाखा के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा था।

इसी तरह भगवंत मान भी मेरे ऊपर आरोप लगाएंगे, जो कि वह नहीं चाहते। बता दें कि सुखपाल खैहरा ने 25 अप्रैल को विधायक पद से इस्तीफ़ा देकर अलग पार्टी बनाई थी। उस समय इस्तीफ़ा देते समय खैहरा ने यह भी कहा था कि वह यह कदम अपने हलका भुलत्थ की जनता से सलाह -विमर्श करने के बाद उठा रहे हैं। 

Vatika