साइनबोर्ड व निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के पिल्लरों पर लिखे खालिस्तान-2020 के नारे

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 09:13 AM (IST)

बंगा(चमन लाल, राकेश): बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव मजारी में साइनबोर्ड और शहर अंदर निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के पिल्लरों पर खालिस्तान-2020 के नारे लिखे होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार बंगा ब्लाक अधीन आते गांव मजारी में नैशनल हाईवे पर लगे साइनबोर्ड रूपनगर-बंगा पर खालिस्तान तथा बंगा शहर में निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड के कुछ पिल्लरों पर खालिस्तान-2020 और खालिस्तान के नारे लिखे मिले। इस संबंधी जैसे ही पुलिस प्रशासन को पता चला तो उन्होंने कई स्थानों से उक्त लिखे नारों को बदल दिया और 2020 के स्थान पर 8080 कर दिया। कई स्थानों पर लिखे इन नारों से बंगा और इसके आसपास के गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला। लोगों का कहना है कि नारे लिखने वालों ने जिस तरह से कई स्थानों पर ये नारे लिखे हैं, से लगता है कि उनको पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। 

क्या कहना है बंगा के डी.एस.पी. जी.पी. सिंह का
उक्त मामला ध्यान में आते ही उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एस.पी. बलविन्द्र सिंह खुद मौके पर पहुंच इसकी जांच कर रहे हैं। जल्द ही उक्त नारे लिखने वालों को काबू कर कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Vatika