खालिस्तान कमांडो फोर्स के नाम पर भेजा धमकी भरा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 10:04 AM (IST)

लंबी/मलोट (जुनेजा): मलोट उप मंडल के गांव लालबाई के नजदीक एक ढाणी पर रह रहे किसान परिवार को आतंकवादी जत्थेबंदी के नाम पर धमकी भरा पत्र भेज कर 2 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार किसान परिवार को मिले पत्र में लिखा है कि ‘हमारी लड़ाई सरकार के साथ है, आप के साथ कोई वैर नहीं। हमारी मांग खालिस्तान है जिसको पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत है और आप सहयोग देते हुए 2 लाख रुपए की सहायता करें। इसके अलावा पत्र में धमकी भी दी है कि अगर इस बात की किसी को जानकारी देने की कोशिश की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

यह पत्र सफेद कागज पर काले रंग की स्याही से लिखा है और नीचे खालिस्तान कमांडो फोर्स लिखकर हस्ताक्षर किए हैं। इस बारे में जब लंबी के एस.एच.ओ. विक्रमजीत सिंह से बात की तो उन्होंने इस धमकी भरे पत्र की पुष्टी तो की, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दे सके। जिक्रयोग्य है कि पिछले साल भी मलोट में एक आढ़ती सहित कई लोगों को आतंकवादी जत्थेबंदी के नाम पर पत्र भेज कर पैसे की मांग की गई थी, पर पुलिस ने इस मामले में लुटेरों को पकड़ लिया था।

Vatika