स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले DC दफ्तर पर लहराया खालिस्तान का झंडा

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:11 PM (IST)

मोगा (गोपी राउके): मोगा में आज सुबह सुबह उस समय पर चारों तरफ दहशत फैल गई जब बीती रात डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर छत पर किसी ने तिरंगे झंडे को काट कर उसका अपमान करते हुए खालिस्तान का झंडा लहरा दिया। आज़ादी दिवस से एक दिन पहले शरारती तत्वों की तरफ से की गई इस कार्यवाही कर चारों तरफ़ दहशत का माहौल तो है ही, बल्कि खुफ़िआ तंत्र पर भी प्रश्न खड़ा हो गया है कि आखिरकार ऐसी बड़ी कार्यवाही कैसे कर दी गई। ज़िला पुलिस प्रमुख हरमनवीर सिंह गिल की तरफ से मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी एकत्रित की जा रही है। 

यह भी ख़ास तौर पर बताने योग्य है कि सिक्ख फॉर जस्टिस और आतंकवादी जत्थेबंदियों की 15 अगस्त को लेकर मिल रही धमकियों के मद्देनज़र राज्य पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में झंडा लहराने के मद्देनजर केंद्र की तरफ से सतर्क रहने की इनपुट दी गई है।

ऐसे में इस गतिविधि के बाद प्रशासन ने एक वीडियो जारी किया  है जिसमें खालिस्तान झंडा लगाते हुए शख्स साफ दिखाई दे रहा है इसी के साथ पुलिस प्रशासन को इस व्यक्ति के बारे में सुचना देने वाले को 50 हजार का इनाम घोषित किया है। 

Edited By

Tania pathak