गांव तारा सिंह में लगे मिले खालिस्तान के झंड़े, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 02:38 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के गांव तारा सिंह जो भारत-पाक सरहद के पास मौजूद है, में देर शाम खालिस्तान 2020 के केसरी रंग के झंडे लगे हुए मिले, जिससे पुलिस प्रशासन को हाथ-पांव की पड़ गई। पुलिस ने इन झंडों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भारत पाक सीमा के नजदीक सटे गांव तारा सिंह की लिंक सड़कों पर मार्गदर्शन ने वाले होर्डिंग्स के ऊपर देर शाम 2 केसरी रंग के झंडे दिखाई दिए। इन झड़ों की ग्राम वासियों द्वारा थाना खालड़ा की पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच इन झंड़ों को कब्जे में ले आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद ले रही है, ताकि पता चल सके कि यह झंड़े किसने लगाए हैं। डी.एस.पी. भीखीविंड राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि यह केसरी रंग के झंड़े खालिस्तानी समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं या फिर किसी शरारती तत्व द्वारा।

Vatika