खालिस्तान समर्थक नारों के बाद माता नैना देवी सावन मेले की बढ़ाई सुरक्षा
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 10:43 AM (IST)

समराला (गर्ग): माता नैना देवी के दरबार से लेकर कौला वाला टोबा तक लिखे खालिस्तान समर्थक नारों के बाद जिला बिलासपुर की पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की तरफ से सावन अष्टमी के मेले के संबंध में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करते हुए पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है।
हिमाचल पुलिस की तरफ से पंजाब की रूपनगर जिला पुलिस के साथ संपर्क कर किसी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है। फिलहाल हिमाचल पुलिस की तरफ से पंजाब के साथ लगती हदों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।