खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आंतकी गिरफ्तार, लुधियाना का रहने वाला पिछले साल से था फरार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 01:38 PM (IST)

पंजाब: पंजाब पुलिस की तरफ से महाराष्ट्र में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार UAPA के तहत दर्ज एक मामले में पिछले साल दिसंबर से फरार चल रहे आतंकी को पंजाब पुलिस ने काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पंजाब पुलिस और नांदेड़ पुलिस की तरफ से संयुक्त कार्रवाई के दौरान सरबजीत सिंह किरत को पकड़ा गया। 

पंजाब पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी यह भगोड़ा आतंकी महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में बैठा है जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिल कर उन्होंने इसको दबोचा। आतंकी पर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य होने और पंजाब में आतंकी गतिविधियां कर माहौल खराब करने का आरोप है। मिली जानकारी अनुसार दबोचा गया आतंकी लुधियाना का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही।

Content Writer

Tania pathak