कनाडा सरकार की रिपोर्ट: पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं खालिस्तानी संगठन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 04:29 PM (IST)

चंडीगढ़। कनाडा सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि दो आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटनेशनल और सिख यूथ फैडरेशन इंटरनेशनल भारत में खालिस्तान की मांग को लेकर कई सिख जत्थेबंदियों को लामबंद कर रहें हैं। इन संगठनों के सदस्य उग्र विचारधारा के लोग हैं, और दोनों संगठनों के आका इन्हें पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहें हैं।


कनाडा की धरती से नहीं होने देंगे साजिश....
दोनों ही संगठनों पर इंटरनेशन लेवल पर प्रतिबंध है। कनाडा में ये संगठन शांतिपूर्वक तरीके जत्थेबंदियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ किसी भी आतंकी साजिश को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा।


कनाडा​​​​​​​ ने सौंपी थी भारत को 9 आतंकियों की सूची...
कनाडा की रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि सरकार रैफरैंडम 20-20 को लेकर यह भी नहीं चाहती थी कि सिख संगठन हमारे यहां आंदोलन करें, पर यह उनका कानूनी अधिकार था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी भारत यात्रा के दौरान यह भी वादा किया था कि कनाडा की धरती से भारत में आतंकी साजिशें नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने भारत को 9 आतंकियों की सूची भी सौंपी थी। 
       

Suraj Thakur