जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 11:44 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): नवांशहर के चंडीगढ़ रोड पर स्थित जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स की दीवार पर लाल रंग से ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे मिले हैं। प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स में डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी. दफ्तर के साथ-साथ सिविल व पुलिस अधिकारियों के दफ्तर स्थित हैं जहां दिन-रात पुलिस जवान तैनात रहते हैं, वहीं नैशनल हाईवे होने के चलते पुलिस की पी.सी.आर. टीमें भी मार्ग पर गश्त करती हैं।
माना जा रहा है कि उक्त कार्रवाई शरारती तत्वों ने गत रात की है। इससे पहले भी बलाचौर के भुलेखा चौक, जाडला बस अड्डा तथा बंगा में खालिस्तानी नारे लिखे गए थे। नवांशहर में नगर कौंसिल की ओर से पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर भर में 75 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। जिला पुलिस एक पैट्रोल पम्प पर पुलिस कर्मचारी से हथियार छीनने से लेकर कई अहम खुलासे इनकी सहायता से कर चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डी.सी. कॉम्पलैक्स सहित चंडीगढ़ रोड पर भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं परन्तु दिक्कत यह है कि कई कैमरे बिजली बंद होने अथवा इन दिनों में चलने वाली आंधी के चलते बंद हो जाते हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here