खनौरी बॉर्डर पर मच गया हड़कंप, घटना देख मची भगदड़
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 01:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_11_442051393khanauriborder.jpg)
पटियाला : ढाबी गुजरां बॉर्डर पर किसान महापंचायत के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब मोर्चे का नेतृत्व करने वाली टीम में शामिल किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह सिरसा को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्हें तुरंत एम्बुलेंस द्वारा सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला ले जाया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। यह भी जा रहा है कि इससे पहले भी बलदेव सिंह सिरसा को दौरा पड़ा था।
इस संबंध में किसानों ने बताया कि बलदेव सिंह सिरसा अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस से राजिन्द्रा अस्पताल, पटियाला भेज दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here