Khanna : पंजाब रोडवेज की चलती बस में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:40 PM (IST)

खन्ना : खन्ना में पंजाब रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। बस के कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। कंडक्टर ने इंजन से धुंआ निकलता देखा तो तुरंत ड्राइवर को बोलकर बस रुकवा दी। बस में सवार करीब 45 यात्रियों को नीचे उतारा गया और इंजन में लगी आग को फैलने से रोका गया।

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस पटियाला से आ रही थी। जैसे ही खन्ना बस स्टैंड में सवारी उतारने के बाद बस चली तो करीब आधा कि.लो. दूर जाते ही इंजन से धुंआ निकलता देखा। सवारियों से भरी बस में धुआं निकलता देख आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए। सबसे पहले सवारियों को नीचे उतारा गया। फिर आग को कंट्रोल किया। चूंकि यह बस लंबे रूट की है। इसका रूट करीब 200 किलोमीटर का है।

ऐसे में अगर नैशनल हाईवे पर ज्यादा रफ्तार के दौरान इंजन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि आग इस समय लगी जब बस खन्ना शहर में सर्विस लेन पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर थी। बस कंडक्टर पाली ने बताया कि जब बस पटियाला से आ रही थी तो खन्ना में पाइप टूटने के बाद आग लग गई। पानी से आग बुझाई गई। बड़ा हादसा होने से टल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News