GST खन्ना डिवीजन का सुपरीडेंट 50 हजार रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 09:12 PM (IST)

खन्ना (सुनील): सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने खन्ना में करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी के सुपरीडेंट रविंदर सिंह सेठी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। कथित आरोपी के खिलाफ  प्रीवेंशन आफ करप्शन (संशोधित) एक्ट 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपरीडेंट रविंदर सिंह सेठी ने 29 जुलाई 2019 को मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी का लोहे की स्क्रैप से भरा ट्रक पकड़ा था। ट्रक को रिलीज करने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन दोनों में बात 50 हजार रुपए में तय हो गई थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई चंडीगढ़ से कर दी थी। आज जब व्यापारी रिश्वत देने गया तो सीबीआई की टीम ने अपने ट्रैप में सुपरीडेंट को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। 

चार घंटे चलती रही कार्रवाई
सीबीआई की टीम की कार्रवाई खन्ना स्थित दफ्तर में चार घंटे तक चलती रही। दो गाड़ियों में टीम ने 4 बजे के करीब दफ्तर में छापा मारा। किसी को हिलने भी नहीं दिया गया। रात 8 बजे तक कार्रवाई चलती रही और फिर सुपरीडेंट को टीम अपने साथ चंडीगढ़ ले गई।

क्या कहना है सीबीआई अधिकारियों का
इस संंबध में जब सीबीआई अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर शिकायत करने वाले का नाम नहीं बताया जा सकता। सुपरीडेंट को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कथित आरोपी को बुधवार को मोहाली की अदालत में पेश किया जाएगा।

Mohit