खन्ना पुलिस ने नाजायज अस्ले समेत किये दो काबू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:33 PM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल सुरेश अरोड़ा और लुधियाना रेंज के डी.आई.जी.रणबीर सिंह खटड़ा की तरफ से जुर्म को रोकने के लिए जारी किए दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया की तरफ से सुझाए जाते अलग-अलग नुक्तों पर पिछले कई दिनों से अथक कार्यवाही कर रही जिला पुलिस ने भारी सफलता हासिल करने का दावा किया है। 

आज बाद दोपहर प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया ने बताया कि आज सूआ पुली गांव चोमों के पास नाकेबंदी दौरान सहायक थानेदार जगजीत सिंह की तरफ से पुलिस पार्टी के साथ शकी व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तो दो व्यक्ति पायल साईड की तरफ से पैदल चले आ रहे थे जो पुलिस पार्टी को देख कर एकदम पीछे को मुडऩे लगे तो शक पर उनको रोक कर काबू किया, जिनमें से राज कुमार राजू निवासी अर्जुन नगर लाडोवाली (जालंधर) की तलाशी पर उसके पास पिस्तौल 12 बोर देसी और थैले में से 5 कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

जबकि दूसरे व्यक्ति परनल कुमार उर्फ मनी निवासी मकान नंबर 407, नज़दीक कंपनी बाग़, जिन्दल रोड जालंधर की तलाशी लेने पर डब में से 315 बोर बिना कारतूस पिस्तौल बरामद हुई। कथित दोषियों के विरुद्ध थाना मलौद में हथियार एक्ट की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.एस.पी. दाहिया ने इस सफलता का सेहरा एस.पी. (आई) जसवीर सिंह, डी. एस. पी. (आई) जगविन्दर सिंह चीमा, डी. एस. पी. दीपक राय, डी. एस. पी. पायल रछपाल सिंह, सी. आई. ए. इंचार्ज बलजिन्दर सिंह और एस. एच.ओ. मलौद मनजीत सिंह की सांझी कोशिशों को दिया है। 
01केएचएकमल -खन्ना.19

Des raj