विदेश गए पंजाबी युवक की अधूरी रह गई खुशियां, हुआ कुछ ऐसा, जो सोचा न था
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:11 AM (IST)

खन्ना : खन्ना के गांव हरबंसपुरा के 24 साल के युवक गुरकीरत सिंह संधू की इटली के शहर रोविगो बारिया पोलिसीन में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। गुरकीरत सिंह करीब 4 महीने पहले नौकरी के लिए इटली गया था। गुरकीरत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। चार महीने इटली में रहने के बाद वह पहले दिन ही काम पर चला गया। काम से लौटते समय गुरकीरत सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
पिता हरिंदर सिंह ने बताया कि इटली में उसके एक नजदीकी रिश्तेदार को जब गुरकीरत सिंह गुरी की मौत के बारे में पता चला तो उसने परिवार को इस घटना की जानकारी दी। गुरकीरत सिंह गुरी के पिता हरिंदर सिंह, माता सतविंदर कौर व अन्य रिश्तेदारों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि गुरकीरत सिंह का शव गांव में लाने में मदद की जाए। गुरकीरत सिंह का शव गांव हरबंसपुरा लाया जाएगा और गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।