पिस्तौल की नोक के आगे डट गया बहादुर दुकानदार, जान पर खेल भगाए लुटेरे (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:13 PM (IST)

खन्ना (विपन) : खन्ना के मलेरकोटला रोड पर दो नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास किया। इस दौरान एक लुटेरे ने गोली भी चलाई। गोली दुकान के काउंटर के शीशे पर लगी। दुकानदार ने बहादुरी से लुटेरों का सामना किया। जिसके कारण वे दोनों लूट में सफल नहीं हो सके और अंततः भाग निकले। जानकारी के अनुसार विवेक रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। दुकान में कोई ग्राहक नहीं था। विवेक काउंटर के पास वाली सीट पर बैठा था। तभी दो नकाबपोश लोग दुकान में घुस आए। उनके पास पिस्तौलें थीं। दोनों ने विवेक पर पिस्तौल तान दी और कैश बॉक्स से पैसे निकालने को कहा। विवेक ने इसका विरोध किया।

इसी बीच एक लुटेरे ने गोली चला दी जो शीशे पर लगी। इसके बाद भी विवेक डरा नहीं और लुटेरों की पिस्तौल छीनने की कोशिश करता रहा। विवेक दुकान के पीछे से अपने कर्मचारियों को चिल्लाकर बुलाता रहा। इसी बीच दूसरे लुटेरे ने विवेक पर पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। फिर दोनों भाग गये। विवेक ने बताया कि नकाबपोश लुटेरों के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल थी, जिस पर सवार होकर वे मलेरकोटला की ओर भाग गए। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। एसएचओ आकाश दत्त ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News