स्कूल बस के खराब होने पर खन्ना ने छात्रों के साथ बिताए 45 मिनट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:36 PM (IST)

होशियारपुर (जैन) : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने निजी स्कूलों में चल रही स्कूल बसों में बस अटैंडैंट के न होने पर परेशानी प्रकट की। इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी ज्योति कुमार जौली ने बताया कि गत सुबह एक निजी स्कूल की बस के धोबी-घाट-बजवाड़ा बाईपास पर एक सुनसान जगह खराब होने की वजह से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान सुबह जब श्री खन्ना इस बाईपास पर सैर करने निकले तो उन्होंने इस निजी स्कूल की बस को सुबह एक सुनसान जगह पर खराब खड़ी देखा जिसमें बच्चे उपस्थित थे। 

उन्होंने बताया कि श्री खन्ना को इस बात पर हैरानी हुई कि बस में बच्चों के पास न तो कोई बस अटैंडैंट और न ही ड्राईवर था। श्री खन्ना द्वारा बच्चों से पूछने पर उन्हें पता चला कि बस में अटैंडैंट नहीं है और ड्राईवर मकैनिक को देखने गया है। इस संवेदनशील प्रारकरण की गंभीरता को देखते हुए खन्ना ने सैर को बीच में छोड़कर करीब 45 मिनट बच्चों के साथ उनकी सुरक्षा हेतु बिताए और उनकी परेशानी को दूर करने के लिए उनके साथ खेले। खन्ना ने अपने सुरक्षा कर्मियों व साथी मधुसूदन विज की सहायता से बच्चों को पानी पिलाया तथा इस संबंधी एस.एस.पी. से बात की। श्री खन्ना ने एस.एस.पी. को सभी स्कूलों की बसों में ड्राईवर के साथ-साथ बस अटैंडैंट की उपस्थिती को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने इस संबंधी सभी निजी स्कूलों से भी आग्रह किया कि वे बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाएं।    

Des raj