Kho Kho World Cup 2025 : मैचों में दर्शकों को दी जाएगी फ्री एंट्री
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 06:08 PM (IST)
पंजाब डैस्क : खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और वर्ल्ड कप आयोजन समिति के चेयरमैन सुधांशु मित्तल ने बताया कि खेलों को फैंस के नज़दीक लाने और खिलाडियों और प्रसंशकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खो खो वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिला और पुरुष वर्ग दोनों मैचों में दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी ताकि समाज के हर तबके के खेल प्रशंसकों की स्टेडियम में एन्ट्री सुनिश्चित हो सके और खेल प्रेमियों को टिकटों की खरीद के झंझट में न पड़ना पड़े और दर्शकों की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ पड़े।
सुधांशु मित्तल ने बताया कि यह मेगा इवैंट 13 जनवरी 2025 को शुरू होगी और ओपनिंग डे पर पहला मैच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया जाएगा। खो खो गेम के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए खो खो फेडरेशन ने डी.ए.वी. स्कूलों और बाल भारती स्कूलों की मैनेजमेंट से अनुबंध किया है जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत इन इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों की सभी शाखाओं के बच्चे खो खो वर्ल्ड कप में दर्शक दीर्धा में बैठकर मैचों का मुफ्त में लुत्फ़ उठाएंगे जिससे युवा पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि और जोश बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस पहल जहां स्टेडियम दर्शकों से भर जाएंगे, वहीं दूसरी ओर बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के रोमांच का लाइव शो देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि मैचों के दौरान स्कूली बच्चों को चाय, बिस्किट, स्नैक्स आदि भी बितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेलों के बिस्तार के लिए वर्ल्ड कप मैचों को दिल्ली और नोएडा दो स्थानों पर आयोजित करने का फैसला किया गया है।