नाबालिग लड़की को घर से उठा कर बनाया बंधक, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:19 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): पंजाब में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को निजी स्वार्थ के लिए बंदी बनाकर रखने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता पूजा पत्नी अजय कुमार निवासी चिट्ठी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 30 अक्टूबर को वह अपनी बड़ी बेटी के साथ घर से काम पर चली गई। जब देर रात घर वापस आई तो उसकी 13 साल की नाबालिक लड़की घर से लापता थी जिसके बाद वह अपने तौर पर अपनी लड़की की तलाश करती रही। परंतु उसकी लड़की का कहीं पर भी कुछ पता नहीं चल सका।
महिला ने बताया कि इसके बाद पीड़ित पक्ष में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को संदेह है कि उसकी 13 साल की नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कहीं पर बंदी बनाकर रखा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

