भट्ठा मालिकों को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ईंटें सप्लाई करने की मिली इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 06:17 PM (IST)

होशियापुर। जिला प्रशासन ने भट्ठा मालिकों को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक  ईंटों सप्लाई करने की इजाज़त दी है। जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिशनर ने हिदायत देते हुए कहा है कि ईंटों की सप्लाई करने वाले वाहन के चालक के इलावा लेबर केवल दो व्यक्तियों को ही जाने की आज्ञा होगी। मैजिस्ट्रेट की तरफ से यह आदेश भट्टा एसोसिएशन की मांग के मद्देनजर किया गया है।

जबकि कर्फ़्यू दौरान दीं गई छूटों के तहत पहले ही जिला होशियारपुर के सभी भट्ठाें को खुला रखने की इजाज़त दी जा चुकी है। उक्त छूट के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखने साथ-साथ हर व्यक्ति की तरफ से मास्क का प्रयोग करना जरूरी होगा। प्रशासन ने कहा है कि मास्क न पहनने की सूरत में नियमों अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News