Mid Day Meal : अब Students को नहीं बांटे जाएंगे किन्नू, स्कूलों को जारी हुए नए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 07:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के सरकारी स्कूलों में छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मिड डे मील द्वारा मौसमी फल वितरित करने का ऐलान किया गया था। इसके तहत स्कूलों में मौसमी फल किन्नू छात्रों में बांटे जा रहे हैं। इसी को लेकर अहम खबर सामने आई है कि अब मिड डे मील में किन्नू नहीं मिलेंगे।  मिड डे मील द्वारा एक पत्र जारी कर स्कूलों को हिदायतें जारी की गई हैं। पत्र में कहा गया है कि आपको आदेश जारी किए गए थे कि सभी जिलों में अलग-अलग दिन किन्नू पंजाब एग्रो की तरफ से सप्लाई किए जाएंगे। जिन स्कूलों में सोमवार को किन्नू मिलेंगे वह मंगलवार को छात्रों को बांटेंगे, इसी क्रम में जिन स्कूलों में वीरवार को प्राप्त होंगे वह शुक्रवार को छात्रों को बाटेंगे। 

यह भी पढ़ें :  रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी युवक की ह/त्या, सदमे में परिवार

इसी बीच स्कूलों को सूचित किया जाता है कि किन्नू की फसल खत्म होने को है जिस कारण सप्लाई पंजाब एग्रो द्वारा सिर्फ इसी मंगलवार तक यानी कि 5 मार्च तक ही की जाएगी। जिन स्कूलों में 6 व 7 मार्च को किन्नों की सप्लाई होनी थी उन जिला दफ्तरों को हिदायतें दी जाती है कि वह स्कूल प्रमुखो जरिए कोई भी मौसमी फल छात्रों को देना सुनिश्चित करें। ये भी स्पष्ट किया जाता है कि 8 माच्र को छुट्टी इसलिए जिन जिलों (बठिंडा, गुरदासपुर, मालेरकोटला, मोगा, पटियाला, संगरूर, होशियारपुर, फाजिल्का, मानसा, मुक्तसर साहिब, रोपड़ व एसएएस नगर) में 6 व 7 मार्च को किन्नू सप्लाई होने थे उन जिलों के स्कूल किसी भी दिन छात्रों को मौसमी फल बांटे। इसी तरह पुरानी हिदायतों के तहत 11 मार्च को भी फिर मौसम फल छात्रों में बांटे जाए। अगर किसी कारण सोमवार को गजिटिड छुट्टी आ जाती है तो अगले दिन छात्रों को मौसम फल दे सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini