PICS: ठंड से निराश किन्नू उत्पादक, फल हो रहा है खराब

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 01:22 PM (IST)

तलवंडी साबो(मनीष): उत्तरी भारत में पड़ रही ठंड और बारिश जहां गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है, वहीं मालवे के किन्नू उत्पादक इस ठंड और बारिश से बहुत निराश हैं। हालांकि पौधे फलों से भरपूर हैं, लेकिन बारिश से काफी फल झड़ गए हैं। रहती कसर धुंध और कोहरे ने निकाल दी, जिससे फल खराब हो रहा है। ऊपर से सरकार किन्नू उतपादकों की कोई सहायता नहीं कर रही।

किन्नू उत्पादकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक ओर सरकार उन्हें फसल चक्र से निकलने के लिए कहती है और जब कोई किसान फसल चक्र से निकलकर बागबानी की ओर जाता है तो सरकार उसका साथ नहीं देती। किन्नू उत्पादकों ने सरकार से मांग की है कि उनकी फसल की मार्केटिंग का अच्छा प्रबंध किया जाए और जरूरत के मुताबिक सब्सिडी दी जाए ताकि किसान खुशहाल हो सकें। 


Edited By

Sunita sarangal