केंद्र जिद छोड़े, लंगर से हटाए GST : प्रो. बडूंगर

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:59 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब समेत देश भर के धार्मिक स्थलों में चलते लंगरों पर जी.एस.टी. वसूलने को लेकर केंद्र को अपनी जिद छोड़ते हुए, लंगर को इससे मुक्त करना चाहिए।

प्रो. बडूंगर ने कहा कि लंगर से जी.एस.टी. हटाने को लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को मिला गया था और केंद्र सरकार तक चिट्ठी-पत्रों द्वारा पहुंच की गई, परंतु कभी भी जी.एस.टी. कौंसिल की बैठक में लंगर को टैक्स मुक्त किए जाने को लेकर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि यह मामला संगत और श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है, जिसे केंद्र ने कभी भी गंभीरता के साथ नहीं लिया।पूर्व प्रधान ने कहा कि सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि कमेटी की तरफ से किए जाते समाज भलाई के कार्य भी प्रभावित होते हैं। 

Vatika