अमृतसर की 14 वर्षीय कीर्ति ने जीता ग्लोबल टेलेंट यंग अवार्ड

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:09 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब में हुनर और काबलीयत की कोई कमी नहीं और पंजाबियों की काबलीयत दुनिया को नई दिशा देने की ताकत रखती है। इसकी मिसाल है अमृतसर की कीर्ति शर्मा। 

महज 14 वर्षों की कीर्ति ने इंग्लैंड की बोरनमाऊथ यूनिवर्सिटी द्वारा भारत में करवाए गए ग्लोबल सैमीनार में ग्लोबल टेलेंट यंग अवार्ड जीता है। 14 से 18 साल के बच्चों के लिए करवाए गए इस ग्लोबल सैमीनार का विषय था सन् 2050 में शिक्षा का स्तर और तरीका क्या होगा? जिसमें पोस्टर के द्वारा विचारों को दर्शन था। किरती ने 45 हजार की राशि और अवार्ड के साथ इस मुकाबले में जीत हासिल की है। 

कीर्ति की इस कामयाबी पर परिवार काफी खुश है और सरकार से इस कॉनसेप्ट पर ध्यान देने की मांग की है ताकि भारत में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। जरूरत है ऐसे बच्चों को आगे लाने और उनकी नई सोच को बढ़ावा देने की जिससे वह भी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकें। 
 

Punjab Kesari