किसान आंदोलन: दिल्ली से वापस आ रहे एक और किसान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 02:40 PM (IST)

बठिंडा (बलविंदर, कुनाल): मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन का एक और आंदोलनकारी की मौत हो जाने की खबर सामने आई है, जिस को किसान जत्थेबंदी शहीद इकरार दे रही हैं। जानकारी मुताबिक गांव गंगा अबलू का 65 वर्षीय किसान बलदेव सिंह एक महीने से दिल्ली आंदोलन में डटा हुआ था।

बीती रात वह दिल्ली से वापस आ रहा था कि रेलगाड़ी में ही उसकी मौत हो गई। शक है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। थाना नेहियांवाला पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ज़िक्रयोग्य है कि आज सुबह भी किसान आंदोलन में शामिल गांव भादड़ा के नौजवान किसान की अज्ञात वाहन की तरफ से टक्कर मारने के चलते मौत हो गई।

Tania pathak