सलाम! इस शख्स ने किसान आंदोलन में बैठ कर दी LLB की परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 09:58 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): किसान आंदोलन में अपने हकों के लिए किसान किस शिद्दत के साथ डटे हुए हैं, इसका अहम उदाहरण तब देखने को मिला, जब पटियाला के नौजवान किसान मनिंदर सिंह मनी बड़िंग़ ने किसान आंदोलन में बैठ कर ही अपने एल.एल.बी. के तीसरे समैस्टर की परीक्षा दी क्योंकि कोविड के कारण परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं इसलिए अमरजीत सिंह मैमोरियल लॉ कॉलेज के विद्यार्थी मनिंदर सिंह बड़िंग़ किसान आंदोलन में शामिल होकर जहां अपना किसान का पुत्र होने का फर्ज अदा कर रहे हैं, वहां अपनी परीक्षा भी वहीं दे रहे हैं। 

मनिंदर बड़िग़ पिछले कई दिनों से सिंघू बार्डर पर डटे हुए हैं और किसानों के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के किसान संकट में हैं और ऐसे में वह अपना फर्ज किस तरह भूल सकते हैं, इसलिए वह अपने साथियों सहित धरने में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को समझ लेना चाहिए कि जो किसान सर्द रातों में नंगे पांव खेतों में काम करके देश का पेट भरने के लिए अनाज पैदा कर सकता है, वही किसान अपने हकों के लिए सरहदों पर आंदोलन करने से पीछे कैसे हट सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News