10 वर्षीय बेटे ने किसान पिता को दी मुखाग्नि, मंजर देख नम हुई हर आंख

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 11:58 AM (IST)

भुच्चो मंडीः केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए 3 कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में टिकरी बार्डर पर चल रहे आंदोलन दौरान 2 दिन पहले नजदीकी गांव तुंगवाली के किसान जय सिंह पुत्र कुलदीप सिंह की दिल का दौरा पड़ने कारण मौत हो गई थी।
PunjabKesari
जिसका शनिवार को हजारों की गिनती में एकत्र किसान नेताओं व गांव वासियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वहीं मृतक किसान के 10 वर्षीय बेटे ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। 

PunjabKesari

भारतीय किसान युनियन एकता उगराहा के जिला नेता दर्शन सिंह माईसरखाना, होशियार सिंह, बलजीत सिंह ने केंद्र सरकार पर बरसते कहा कि यहां हो रही मौतें कुदरती नहीं बल्कि सरकार द्वारा बरपाया जा रहा कहा है। जय सिंह की शहादत की जिम्मेवा केंद्र की मोदी सरकार है। उन्होंने मृतक किसान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 5 लाख रुपए ओर मुआवजा देने व सारा कर्जा माफ करने की मांग भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News