किसानों की हेमा मालिनी को Offer, कहा- "पंजाब आकर बताएं कृषि बिलों के फायदे, खर्च हम उठाएंगे"

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़  किसान आंदोलन को लेकर भाजपा की सांसद और फ़िल्म अदाकारा हेमा मालिनी किसानों को लेकर टिप्पणी करके बुरी फंस गई है। जहां हेमा मालिनी की तरफ से किसानों के बारे दिए बयान का विरोधियों की तरफ से विरोध किया जा रहा है, वहीं अब पंजाब के किसान संगठन कांधी किसान संघर्ष कमेटी ने हेमा मालिनी को पत्र लिखकर पंजाब में आने का न्यौता देते हुए बकायदा एक ऑफर दी है। किसानों का कहना है कि हेमा मालिनी पंजाब आकर किसानों को केंद्र सरकार के तीनों कानूनों के फायदे बताएं। इतना ही नहीं वे हेमा मालिनी के पंजाब में आने और फाइव स्‍टार होटल में रहने का सारा खर्च भी उठाने को तैयार है। 


यह था हेमा मालिनी का बयान
बता दें कि हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि इस प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों को पता भी नहीं है कि उन्हें खेती कानूनों की कौन सी व्यवस्थाओं से ऐतराज़ है। हेमा मालिनी ने कहा था कि किसान यह भी नहीं जानते कि आखिर कृषि कानूनों को लेकर उनकी समस्या क्या है। इससे पता लगता है कि वह लोग आंदोलन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए कहा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News